BHU में निकली प्रिंसिपल से लेकर PRT तक बड़ी भर्ती, मिलेगी तगड़ी सैलरी
वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने साल 2025–26 के लिए प्रिंसिपल, PGT, TGT और PRT पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन की हार्ड कॉपी 10 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा।चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार ₹35,400 से ₹78,800 तक मासिक वेतन दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होगी।युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है, जो शिक्षण क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं।


