हिसार, 29 अप्रैल 2025** – हरियाणा के हिसार जिले के एक बैंक मैनेजर प्रदीप ढाका (आयु लगभग 35 वर्ष) ऋषिकेश में गंगा नदी में डूब गए। वह अपने दोस्तों के साथ वीकेंड ट्रिप पर गए थे, जहाँ उन्होंने गंगा को तैरकर पार करने का प्रयास किया, लेकिन नदी के तेज बहाव में फंस गए। अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है, और SDRF की टीमें लगातार खोजबीन कर रही हैं । ## घटना का विवरण प्रदीप ढाका HDFC बैंक, हांसी (हिसार) के एग्रीकल्चर लोन डिपार्टमेंट में कलेक्शन मैनेजर थे। उन्होंने 25 अप्रैल को अपने 3-4 दोस्तों के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा की योजना बनाई थी। शुक्रवार की शाम को वे सभी हरिद्वार पहुँचे और अगले दिन ऋषिकेश के गो घाट पर गंगा स्नान करने गए । वहाँ प्रदीप ने अपने दोस्तों से कहा कि वह गंगा को तैरकर पार करेंगे। हालाँकि, वह केवल 3-4 मीटर ही तैर पाए, जिसके बाद नदी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया। उनके दोस्तों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया और स्थानीय गोताखोरों व SDRF को सूचना दी, लेकिन अब तक उन्हें ढूँढा नहीं जा सका है । ## परिवार की प्रतिक्रिया प्रदीप के पिता सतबीर ढाका और भाई मनदीप ऋषिकेश पहुँच चुके हैं और उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। SDRF इंस्पेक्टर कवींद्र सजवान ने बताया कि खोज अभियान जारी है ।