चंडीगढ़ के डेराबस्सी स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, संस्थान के हॉस्टल में देर रात कुछ स्थानीय लोग और छात्र जबरन घुस आए और कश्मीरी छात्रों पर बेरहमी से हमला कर दिया।हमलावरों के पास धारदार हथियार थे और उन्होंने छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिए। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हुई। न तो सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया, और न ही पंजाब पुलिस समय पर मौके पर पहुंची।इस हमले के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 100 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों में डर और असुरक्षा का माहौल है।वहीं दूसरी ओर, डेराबस्सी के स्थानीय लोगों और खालसा पंथ के जत्थेदारों ने सामने आकर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की मांग की है। एक वीडियो में जत्थेदारों को कहते सुना गया—”अगर किसी भी कश्मीरी लड़की को हाथ लगाया गया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।”फिलहाल प्रशासन की चुप्पी और संस्थान की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।हमले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। क्या कश्मीरी छात्रों को मिलेगा इंसाफ? जुड़े रहिए हमारे साथ।