जम्मू-कश्मीर: बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार, पुंछ, अनंतनाग और ऊधमपुर में मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले में शामिल 5 आतंकियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी आतंकी शामिल हैं।इस अभियान के तहत आज बांडीपोर जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आतंकियों को रसद, ठिकाना और जानकारी मुहैया कराने का आरोप है। सुरक्षाबलों का मानना है कि ये सभी पकड़े गए सहयोगी आतंकी नेटवर्क के सक्रिय हिस्से थे।इसके अलावा पुंछ, अनंतनाग और ऊधमपुर जिलों में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में छिपे आतंकियों की संख्या ज्यादा हो सकती है, और सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां और मुठभेड़ हो सकती हैं, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले की पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए कमर कस चुकी हैं।
