कश्मीर में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए। यह मुठभेड़ पुलवामा के तुर्जान इलाके में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन से जुड़ी जानकारी की पुष्टि की जा रही है।इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई और आतंकी न छुपा हो। इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने भाग लिया।सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में थे, लेकिन समय रहते इन्हें ढेर कर दिया गया, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया।
