जिम में वर्क आउट के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिम में वर्क आउट करने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पिछले कुछ वर्षों से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. किसी को भाषण देते वक्त अटैक आ जा रहा है तो किसी को खेलते वक्त. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है. जहां जिम में वर्क आउट करने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. जिससे शख्स वेसुध होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना जबलपुर के गोरखपुर इलाके के गोल्ड जिम की बताई जा रही है. जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान 52 वर्षीय यतीश सिंघई के रूप में हुई है.