हिसार के सिसवाल गांव में खेतों में आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख।हरियाणा के हिसार जिले के सिसवाल गांव में शुक्रवार रात को खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग की शुरुआत बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से हुई, जो तेज हवाओं के चलते तेजी से फैलती चली गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कुछ ही पलों में खेतों में खड़ी पूरी फसल चपेट में आ गई।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रैक्टरों और अन्य साधनों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और आश्वासन दिया है कि वे सरकार से मदद की गुहार लगाएंगे।यह घटना फसल कटाई के इस संवेदनशील समय में किसानों के लिए बड़ा झटका साबित हुई है।