आर्य नगर के ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में फ्री हेल्थ कैंप व आभा आईडी बनाने को लेकर स्कूल में शुक्रवार को Ours हॉस्पिटल की ओर से एक भव्य फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चोँ ने स्वास्थ्य जांच की सुविधाओं का लाभ उठाया।Ours हॉस्पिटल की यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसमें बच्चोँ को निशुल्क चिकित्सीय सलाह सहित कई जरूरी टेस्ट किए गए।इस शिविर की खास बात यह रही कि इसमें बच्चोँ की फ्री आभा आईडी (ABHA ID) भी बनाई गई, जो डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है।हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.संगीत गौड़ ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं।”इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने बच्चोँ की निःशुल्क जांच की और जरूरी परामर्श दिया। आयोजन को लेकर स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा व्यक्त की।