
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल हो गया है। सरकार ने पब्लिसिटी विंग के OSD गजेंद्र फोगाट का चंडीगढ़ में सरकारी ऑफिस खाली करवा दिया है। सचिवालय में 33 नंबर रूम अब मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे को दिया गया है।
हालांकि गजेंद्र फोगाट ने रात को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ‘अफवाहें मत फैलाओ, प्रदेश में शांति है।’
वहीं भिवानी में एक कार्यक्रम में सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का 302 गाना आयोजकों ने ही बीच में रुकवा दिया। आयोजकों ने रोहतकिया के कान में जाकर कुछ कहा, जिसके बाद रोहतकिया ने DJ बॉय को कहकर गाना रुकवा दिया।
उधर, इस विवाद में मंत्री और डिप्टी स्पीकर की भी एंट्री हो गई। रविवार को गोहाना में गन कल्चर के गाने बैन करने पर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा, ‘गानों को बैन करना सही है या गलत है यह पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का काम है।
उन्हें ही देखना होता है कि गाने की लैंग्वेज क्या है और यह गाना कैसा है? बदमाशी के गानों का मतलब ये नहीं है कि वो बदमाशी कर रहे हैं या बदमाशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और अलग-अलग तरीके से हमारे गायक इन गानों को गा रहे हैं।’
जब अरविंद शर्मा से पब्लिसिटी विंग के OSD गजेंद्र फोगाट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने हंसकर कहा कि छोड़िए, बजट से रिलेटेड बात करिए।
डिप्टी स्पीकर बोले- फूहड़ गीत समाज के लिए गलत उधर. जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा- अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं है। गंदे गाने कोई भी गाता हो, उस पर रोक लगनी चाहिए। समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिए, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे। कोई फूहड़ गीत है तो वह समाज के लिए गलत है। जो भी गा रहा है, उसे देखना चाहिए।