राजस्थान में 7500 लीटर नकली घी बरामद, न्यू ईयर पर बाज़ार में खपाने की तैयारी थी
चूरू (राजस्थान)। राजस्थान के चूरू जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक होटल की आड़ में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से करीब 7,500 लीटर नकली घी, भारी मात्रा में केमिकल, फ्लेवर, मशीनरी और खाली पैकिंग कंटेनर जब्त किए हैं। यह नकली घी नए साल (न्यू ईयर) पर बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी।जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री होटल की बिल्डिंग के अंदर गुप्त तरीके से चलाई जा रही थी जहां कम लागत के केमिकल, सस्ते तेल और मिलावट वाले पदार्थों की मदद से घी तैयार किया जा रहा था। पैकिंग के लिए ब्रांडेड जैसी कैन और पाउच भी तैयार अवस्था में पाए गए।पुलिस की कार्रवाईपुलिस टीम को गुप्त सूचना मिलने पर छापा मारा गया। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क कई इलाकों में नकली घी सप्लाई कर चुका था। पुलिस ने मौके से नमूने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है।न्यू ईयर पर खपाने की थी योजनापुलिस के अनुसार, आने वाले न्यू ईयर और त्योहारों की बढ़ती मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर नकली घी बाजार में उतारने की तैयारी थी। अगर यह खेप बाजार में पहुंच जाती तो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता था।स्वास्थ्य पर खतराविशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे नकली और केमिकल मिश्रित घी के सेवन सेपेट व लीवर संबंधी बीमारियाँफूड पॉइजनिंगहार्ट संबंधी खतरेबढ़ सकते हैं।

