22 साल की विधवा ने 81 साल के बुजुर्ग से रचाई शादी, 55 साल के उम्र अंतर के बावजूद बनी सच्चे प्यार की मिसाल
अमेरिका के वर्जीनिया से एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 वर्षीय युवती लेक्सी हावेल, जो पिछले साल अपने 72 वर्षीय पति को खो चुकी थी, ने अब 81 साल के एडवर्ड हावेल से विवाह कर लिया है। इस रिश्ते में पति-पत्नी के बीच 55 साल का उम्र का अंतर है, फिर भी दोनों ने प्यार और आपसी समझदारी के आधार पर शादी का फैसला किया।बताया जा रहा है कि एडवर्ड हावेल ने भी करीब दो साल पहले अपनी पत्नी को खोया था। एक-दूसरे से मिलने के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई। लेक्सी का कहना है कि उन्हें एडवर्ड का शांत स्वभाव, देखभाल करने वाला नेचर और सच्चा प्यार पसंद आया, जिससे उन्होंने यह फैसला लिया।हालांकि इस अनोखी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ उम्र के इतने बड़े अंतर पर सवाल भी उठा रहे हैं। लेकिन दंपति का कहना है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, जीवन में साथी की सच्ची समझ सबसे बड़ी चीज होती है।

