जनवरी 2026 में ₹9,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में मणिपाल हॉस्पिटल्स

नई दिल्ली: देश के प्रमुख हेल्थकेयर नेटवर्क मणिपाल हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज जनवरी 2026 में करीब ₹9,000 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने पर विचार कर रहा है। इस बड़े आईपीओ के बाद कंपनी का संभावित वैल्यूएशन लगभग ₹1.17 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।सूत्रों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ-साथ फ्रेश शेयर इश्यू भी शामिल होंगे। इससे मणिपाल हॉस्पिटल्स को विस्तार योजनाओं, नई निजी अस्पताल श्रृंखलाओं के अधिग्रहण और तकनीकी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक पूंजी प्राप्त होगी।देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर ऑपरेटर बनने की तैयारीयदि यह आईपीओ सफल रहता है, तो मणिपाल हॉस्पिटल्स भारत का सबसे बड़ा हेल्थकेयर ऑपरेटर बन सकता है। वर्तमान में मणिपाल देश के कई शहरों में बड़ी अस्पताल श्रृंखलाएं संचालित कर रहा है और लगातार नए केंद्र खोलकर अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है।विस्तार पर रहेगा फोकसकंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल:नए अस्पताल खोलनेआधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी लानेछोटे हेल्थकेयर ग्रुप्स के अधिग्रहणडिजिटल हेल्थ सेवाओं को मजबूत करनेजैसे कार्यों में करने की योजना बना रही है।निवेशकों के बीच उत्साहहेल्थकेयर सेक्टर में मजबूत ग्रोथ और मणिपाल हॉस्पिटल्स की बढ़ती ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह आईपीओ आने वाले समय में शेयर बाजार का एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है।