31 घंटे बिना मोबाइल चलाए बैठे, जीत लिया इनाम — पंजाब में हुई अनोखी प्रतियोगिता

मोगा (पंजाब): मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने और धैर्य की परीक्षा लेने के लिए पंजाब के मोगा जिले में एक बेहद अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को बिना मोबाइल, बिना खाने और बिना वॉशरूम ब्रेक के लगातार खाली बैठना था।इस अनूठी प्रतियोगिता में दो प्रतिभागियों ने 31 घंटे से अधिक समय तक एक ही जगह बैठे रहकर जीत हासिल की और विजेता बने।क्या थी प्रतियोगिता की शर्तें?प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को:मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थीखाने-पीने या वॉशरूम ब्रेक लेने की इजाजत नहीं थीकेवल एक जगह पर शांत बैठकर समय बिताना थाकिताब पढ़ने और अपने-अपने धर्म का सिमरन (ध्यान/पाठ) करने की अनुमति दी गई थीक्या मिला इनाम?प्रतियोगिता जीतने वाले दोनों प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से:₹3,500 – ₹3,500 नकद इनामएक-एक साइकिलऔर एक-एक देसी घी का डिब्बाइनाम स्वरूप प्रदान किया गया।लोगों में रहा उत्साहइस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसे मोबाइल की बढ़ती लत से बचने का एक सकारात्मक प्रयास बताया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को धैर्य, आत्मसंयम और एकाग्रता सिखाती हैं।प्रतियोगिता का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इस अनोखे आयोजन की जमकर चर्चा कर रहे हैं।