पराजय की निराशा से बाहर निकले विपक्ष, हार ने उन्हें परेशान कर दिया: शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुनावी पराजय की निराशा से बाहर निकलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सदन में सकारात्मक चर्चा में भाग लेना चाहिए।पीएम मोदी ने कहा,“विपक्ष को भी अपना दायित्व निभाना होगा और चर्चा में मज़बूत मुद्दे उठाने होंगे। विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। दुर्भाग्य है कि 1–2 दल ऐसे हैं जो अपनी हार तक को पचा नहीं पा रहे हैं।

”प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वे विपक्ष के कुछ नेताओं के बयान सुन रहे थे और साफ महसूस हो रहा था कि पराजय ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद का शीतकालीन सत्र रचनात्मक बहस और देशहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा का मंच बनेगा, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे।पीएम मोदी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाज़ी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां सरकार पर पलटवार की तैयारी में जुट गई हैं, वहीं सत्र के दौरान हंगामे की भी आशंका जताई जा रही है।