क्या टैटू बनवाने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है? जानिए स्टडी में क्या हुआ खुलासा?

हेल्थ डेस्क:
टैटू बनवाने को लेकर लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या इससे स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसी पर स्वीडन में की गई एक ताज़ा रिसर्च ने नई बहस छेड़ दी है।

रिसर्च में 2,880 लोगों पर अध्ययन किया गया, जिसमें पाया गया कि जिन लोगों के शरीर पर 10 साल या उससे अधिक समय से टैटू मौजूद थे, उनमें मेलानोमा (स्किन कैंसर का एक खतरनाक प्रकार) होने का जोखिम सामान्य लोगों की तुलना में अधिक देखा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, टैटू वाले हिस्से पर जब सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं, तो स्किन कैंसर का खतरा और बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि टैटू की स्याही में मौजूद कुछ केमिकल्स और लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहने से स्किन सेल्स पर असर पड़ सकता है।

हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी साफ किया है कि यह रिसर्च सीधा निष्कर्ष नहीं देती कि टैटू बनवाने से ही कैंसर होता है, बल्कि सिर्फ यह बताती है कि टैटू और स्किन कैंसर के बीच एक संभावित संबंध हो सकता है। अभी इस विषय पर और गहराई से अध्ययन की जरूरत बताई गई है।

डॉक्टर्स की सलाह है कि टैटू बनवाते समय बेहद सावधानी बरतें, केवल सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट से काम करवाएं और टैटू वाली त्वचा को धूप से बचाएं।