रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला, 1 शख्स की मौत, 11 घायल

कीव / यूक्रेन:यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच शनिवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर बड़ा हमला किया। अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।अधिकारियों ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमला किया गया, जिससे कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। हमले के बाद कीव के कई हिस्सों में आग लग गई और धुएं के घने गुबार आसमान में फैल गए। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लाने में जुटे रहे।बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों में यह कीव पर दूसरा बड़ा हमला है।

इससे पहले मंगलवार को हुए हमले में रूसी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी।शनिवार को हुए ताजा हमलों में कीव के 6 अलग-अलग इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराने का दावा किया है।फिलहाल पूरे कीव में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। स्थिति पर यूक्रेनी सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।