श्रीनगर | 28 जुलाई 2025
भारतीय सेना ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सहित तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई श्रीनगर के बाहरी इलाके लीडवास (हरवान) क्षेत्र में ऑपरेशन महादेव के तहत की गई।

सेना और खुफिया एजेंसियों की लगातार निगरानी के बाद आतंकियों के छिपे होने की पक्की जानकारी मिली, जिसके बाद स्पेशल फोर्सेस की टीम ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू की। लगभग 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी ढेर कर दिए गए।

मारे गए आतंकियों में सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा का नाम सबसे अहम है, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। उस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन “आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई” का हिस्सा है। ऑपरेशन के बाद आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी बचे हुए आतंकी को भी पकड़ लिया जाए।


🗣️ जनता और शहीद परिवारों की प्रतिक्रिया:

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि “हमें अब थोड़ी राहत मिली है, देर से सही लेकिन न्याय मिला।” सोशल मीडिया पर भी सेना के इस ऑपरेशन की जमकर सराहना हो रही है।


🇮🇳 संदेश:

इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अपनी जनता की सुरक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा। आतंकियों को सख्त जवाब देने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है।