गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सेक्टर 56 स्थित एक हाइराइज़ सोसाइटी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र को 12वीं कक्षा में 77% अंक प्राप्त हुए थे, जिससे वह बेहद निराश था।छात्र ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा, “सॉरी पापा, मैं ही मोबाइल ज्यादा देखता था। यह मेरी गलती है।” इस पत्र ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने कभी बेटे पर रिजल्ट को लेकर दबाव नहीं बनाया।पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान आदित्य (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है। वह विज्ञान संकाय का छात्र था और भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना देख रहा था। हाल ही में रिजल्ट आने के बाद से वह थोड़ा चुप-चुप रहने लगा था।सोसाइटी के लोगों ने बताया कि दोपहर के वक्त अचानक नीचे तेज आवाज सुनाई दी। जब लोग बाहर निकले तो छात्र जमीन पर पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, छात्र के मोबाइल और सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।यह घटना एक बार फिर से सोचने पर मजबूर करती है कि नंबर जीवन से बढ़कर नहीं होते। माता-पिता और समाज को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की जरूरत है।