विवादित बयान का सारविजय शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “जिन्होंने सिंदूर उजाड़ा, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर…” । इस कथन में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म का उल्लेख करते हुए उन्हें आतंकियों की “बहन” बताया, जो कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में था। यह बयान व्यापक रूप से सांप्रदायिक और असम्मानजनक माना गया, विशेषकर एक महिला सैन्य अधिकारी के प्रति। राजनीतिक प्रतिक्रियाएँकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की, इसे सेना और महिलाओं का अपमान बताया। बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस बयान को “अति-दुखद व शर्मनाक” बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने विजय शाह को “घटिया नीच आदमी” कहकर उनकी आलोचना की। मंत्री की सफाई और माफीविवाद बढ़ने पर विजय शाह ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे दस बार माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी उनके लिए सगी बहन से भी बढ़कर हैं। सार्वजनिक प्रतिक्रियासोशल मीडिया पर इस बयान की तीव्र निंदा हुई। लोगों ने इसे महिला सैन्य अधिकारियों के प्रति असम्मानजनक और सांप्रदायिक बताया। कई लोगों ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की।

आपकी इस विषय पर अपनी प्रतिकिर्या जरूर बताएं