2026 में निफ्टी 28,800 तक पहुंच सकता है, सोना $5,100 प्रति औंस तक जा सकता है – CLSA का बड़ा अनुमान
नई दिल्ली: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म CLSA ने भारतीय शेयर बाजार और गोल्ड की कीमतों को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। CLSA के टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बैलेंकी के मुताबिक, साल 2026 तक निफ्टी-50 के 28,800 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।बैलेंकी का कहना है कि दिसंबर 2025 से बाजार में मजबूती दिखाई दे सकती है और साल 2026 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रह सकती है।सोना भी बनाएगा नया रिकॉर्ड?CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड की कीमतें भी आने वाले समय में बड़े स्तर को छू सकती हैं।बैलेंकी ने अनुमान लगाया है कि सोना $5,100 प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जबकि अभी इसकी कीमत करीब $4,199.9 प्रति औंस के आसपास चल रही है।बाजार में क्यों बन रही है तेजी?विशेषज्ञों का मानना है कि:वैश्विक स्तर पर महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताब्याज दरों में संभावित स्थिरतासुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड की बढ़ती मांगभारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत ग्रोथजैसे कारण बाजार और सोने में तेजी की बड़ी वजह बन सकते हैं।निवेशकों के लिए चेतावनीफाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सिर्फ अनुमान (Prediction) है। निवेश से पहले हमेशा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें, क्योंकि शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरा होता है।

Nifty 2026 prediction
Gold price prediction 2026
Nifty 28800 target
Gold price $5100 per ounce
सोने का भाव 2026
निफ्टी टारगेट 2026
शेयर बाजार भविष्यवाणी 2026
Gold rate forecast
Nifty market update today
Stock market news Hindi
