होमवर्क न करने पर अमानवीय सज़ा! एमपी के सीहोर में मासूम बच्चों को ठंड में खड़ा किया, यूनिफ़ॉर्म उतरवाई; अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ होमवर्क न करने पर स्कूल के मासूम बच्चों को अमानवीय सज़ा दी गई। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की यूनिफ़ॉर्म उतरवाकर उन्हें कड़ाके की ठंड में खड़ा कर दिया। इस घटना के बाद बच्चों में डर का माहौल बन गया और मामला अभिभावकों तक पहुँचते ही आक्रोश फैल गया।घटना की जानकारी मिलते ही पेरेंट्स स्कूल पहुंच गए और ज़बरदस्त हंगामा हुआ। इसके बाद मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुँचा। जांच के बाद अधिकारियों ने स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए और स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।जानकारी के मुताबिक, इस अमानवीय वर्तन पर स्कूल को 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही इस बात की जांच जारी है कि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया और इसमें कौन-कौन ज़िम्मेदार है।