हिंदू शख्स की लिंचिंग से उबाल, दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन
नई दिल्ली।
बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की कथित लिंचिंग और नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को राजधानी दिल्ली में भारी आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बांग्लादेश में दीपचंद दास की हत्या का आरोपमिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में दीपचंद दास नामक एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना के सामने आने के बाद भारत में हिंदू संगठनों में भारी रोष है।‘बांग्लादेश बॉयकॉट’ के लगे नारेदिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान‘बांग्लादेश बॉयकॉट’‘एक आवाज बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए’जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को रोकने की अपील की गई।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। पुलिस बल की तैनाती के बीच प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ रहे सवाल इस घटना को लेकर मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होती है और इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं।

