हरियाणा CM नशे के खिलाफ दौड़ेंगे:सोनीपत में हाफ मैराथन; 60 हजार लोग हिस्सा ले रहे, 21 किमी की पहली दौड़ को MLA ने झंडी दिखाई

सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूक करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हो चुकी है। 21 किमी की पहली हाफ मैराथन को विधायक निखिल मदान और DC डॉ. मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुरथल के दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) से इस हाफ मैराथन की शुरुआत हुई है। अंत में यहीं पर इसका समापन होगा। एक हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने CM नायब सिंह सैनी खुद पहुंचने वाले हैं। वह भी मैराथन में हिस्सा लेंगे।
