सोनभद्र में पत्थर की खदान में बड़ा हादसा – 15 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, एक शव बरामद, NDRF-SDRF मौके पर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बिली मारकुंडी क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां पत्थर की खदान अचानक ढह गई। हादसे के वक्त वहां कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से लगभग 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक 1 मजदूर का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि बाकी लोगों तक पहुंचने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है।स्थानीय प्रशासन के मुताबिक खदान की जिस दीवार का हिस्सा गिरा है, वह काफी ऊँचा था और मलबा बहुत ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि दीवार ढहने का कारण ब्लास्टिंग के दौरान पहाड़ में आई दरार भी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार मौके पर मौजूद हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।