विराट कोहली ने अपने ₹112 करोड़ के ब्रांड ‘One8’ को लेकर लिया बड़ा फैसला, Agilitas के साथ हुई अहम डील
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने पर्सनल लाइफस्टाइल ब्रांड ‘One8’ को लेकर एक बड़ा कारोबारी फैसला लिया है। कोहली ने अपने ब्रांड ‘One8’ को स्पोर्ट्स और फुटवियर सेक्टर की कंपनी ‘Agilitas’ के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया है।इस डील के तहत विराट कोहली ने Agilitas में करीब ₹40 करोड़ का निवेश किया है, जिसके बदले उन्हें कंपनी में लगभग 1.94% की हिस्सेदारी मिली है। जानकारी के अनुसार, ‘One8’ ब्रांड की मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब ₹112 करोड़ आंकी जा रही है।अब इस पार्टनरशिप के बाद ‘One8’ ब्रांड को Agilitas के ऑपरेशनल सपोर्ट और इंटरनेशनल नेटवर्क के जरिए ग्लोबल लेवल पर विस्तार मिलने की उम्मीद है। कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक्टिववियर, कैजुअल वियर, स्पोर्ट्स फुटवियर और एक्सेसरीज़ को शामिल करके बड़े स्केल पर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से ‘One8’ को मजबूत पूंजी, बेहतर सप्लाई-चेन और इंटरनेशनल ब्रांड पोजिशनिंग मिलेगी, जिससे आने वाले समय में इसकी वैल्यू और रेवेन्यू में तेजी से इज़ाफा हो सकता है।
बिजनेस के साथ आगे बढ़ रहे हैं विराट कोहलीक्रिकेट मैदान के साथ-साथ विराट कोहली अब बिजनेस वर्ल्ड में भी तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। इससे पहले भी कोहली कई स्टार्टअप्स और फिटनेस ब्रांड्स में निवेश कर चुके हैं। ‘One8’ उनका सबसे प्रमुख और परसनल ब्रांड माना जाता है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।अब Agilitas के साथ साझेदारी के बाद यह ब्रांड भारत से बाहर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।—क्या बोले एक्सपर्ट?बिजनेस एनालिस्ट्स का कहना है कि विराट कोहली का यह फैसला भारत में स्पोर्ट्स-एंटरप्रेन्योरशिप के बढ़ते ट्रेंड को दर्शाता है। क्रिकेटर्स अब न सिर्फ ब्रांड एंबेसडर बन रहे हैं, बल्कि खुद ब्रांड ओनर और निवेशक के तौर पर भी आगे आ रहे हैं।
मुख्य बातें एक नज़र में
विराट कोहली ने अपने ब्रांड ‘One8’ को Agilitas के साथ टीम-अप किया
• Agilitas में कोहली का ₹40 करोड़ का निवेश• कंपनी मेंबनी 1.94% की हिस्सेदारी
• One8 की वैल्यू करीब ₹112 करोड़
• ब्रांड का ग्लोबल एक्सपैंशन प्लान

Virat Kohli One8 dealOne8 brand sale newsVirat Kohli business updateAgilitas partnership KohliSports brand India newsVirat Kohli investmentKohli entrepreneurOne8 market valueविराट कोहली बिजनेस न्यूज़वन8 ब्रांड डील
