रात में अचानक गायब होती है पत्नी, पूछने पर देती धमकी: यूपी में युवक ने एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी रात के समय बिना बताए घर से गायब हो जाती है और जब उससे इस बारे में पूछा जाता है तो वह जान से मारने की धमकी देती है।

पीड़ित युवक के अनुसार, उसकी पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देती है और कहती है कि वह ज़हर खाकर या बिजली का तार पकड़कर अपनी जान दे देगी, साथ ही पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी। युवक का दावा है कि वह इन धमकियों से मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुका है।

युवक ने SSP को दिए पत्र में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उसने पुलिस से अनुरोध किया है कि पत्नी की गतिविधियों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। युवक और उसकी पत्नी दोनों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।