राजस्थान में ड्रोन हमले की आशंका से हड़कंप, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-चूरू में रेड अलर्ट; जैसलमेर-बाड़मेर में धमाका, 5 एयरपोर्ट 14 मई तक बंद

जयपुर/श्रीगंगानगर, 10 मई:राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में ड्रोन हमले की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में संदिग्ध धमाके की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।रक्षा सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। बीती रात जैसलमेर और बाड़मेर में जोरदार धमाके की आवाजें सुनी गईं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मामले की जांच सेना और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐहतियातन राजस्थान के पांच एयरपोर्ट—जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और उदयपुर—को 14 मई तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इन सभी हवाई अड्डों पर उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।