भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्यम बने एप्पल AI के नए वाइस प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी जगत में भारत को मिली बड़ी पहचान
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जगत में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। भारतीय मूल के एआई रिसर्चर अमर सुब्रमण्यम को दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डिवीजन का नया वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) नियुक्त किया है।एप्पल के इस फैसले को कंपनी के एआई फ्यूचर प्लान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अमर सुब्रमण्यम को एआई टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग और इनोवेशन के क्षेत्र में 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिसके चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में निभाई बड़ी भूमिकाअमर सुब्रमण्यम इससे पहले गूगल (Google) में करीब 16 साल तक काम कर चुके हैं, जहां वे जेमिनी एआई प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग हेड रहे। उनके नेतृत्व में कई एडवांस्ड एआई सिस्टम्स विकसित किए गए, जिनका उपयोग आज विश्वभर में किया जा रहा है।इसके अलावा अमर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में भी सेवाएं दे चुके हैं, जहां वे कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट (Corporate VP – AI Division) के पद पर कार्यरत थे। माइक्रोसॉफ्ट में रहते हुए उन्होंने एआई बेस्ड सॉल्यूशंस और क्लाउड इंटेलिजेंस परियोजनाओं में अहम योगदान दिया।शिक्षा और शैक्षणिक पृष्ठभूमिशिक्षा की बात करें तो अमर सुब्रमण्यम ने भारत के बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की।एप्पल के एआई मिशन को मिलेगा नया नेतृत्वअब एप्पल में बतौर वाइस प्रेसिडेंट उनकी जिम्मेदारी कंपनी की एआई रणनीतियों को मजबूत करना, नए इनोवेशन को बढ़ावा देना और भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर काम करना होगा। कंपनी को उम्मीद है कि अमर के नेतृत्व में एप्पल का एआई डिवीजन नई ऊंचाइयों को छुएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर, सुरक्षित व एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।भारत के लिए गर्व का पलअमर सुब्रमण्यम की यह नियुक्ति भारतीय टैलेंट की वैश्विक पहचान का एक और उदाहरण है। इससे पहले भी भारतीय मूल के कई प्रोफेशनल्स दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

