बांग्लादेश में सुरक्षा कड़ी, शेख हसीना से जुड़े विशेष न्यायाधिकरण के फैसले पर देशभर में सतर्कता
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामले पर विशेष न्यायाधिकरण के फैसले से पहले देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी ढाका सहित सभी प्रमुख शहरों में पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की तैनाती बढ़ा दी गई है।सरकारी सूत्रों के अनुसार संभावित तनाव और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों तथा सरकारी इमारतों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

