बरवाला में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर लगा ऑवर्स हॉस्पिटल का फ्री मेडिकल कैंप, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

बरवाला |

बरवाला के वार्ड नंबर 19 स्थित गुरु रविदास नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ऑवर्स हॉस्पिटल (Ours Hospital) की ओर से एक विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाई और मुफ्त दवाइयों का लाभ उठाया।इस सेवा शिविर में बीजेपी नेता प्रवीण सैनी, बरवाला के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला और प्रसिद्द समाजसेवी नरसिंह दास सेलवाल भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ऑवर्स हॉस्पिटल द्वारा की जा रही समाजसेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, खासकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए।