प्रदूषण का कहर: हरियाणा में 5वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों की पढ़ाई अब ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में होगी जारी

हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए प्रदेशभर में 5वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिजिकल (ऑफलाइन) कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं।निदेशालय ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकि प्रदूषण के खतरनाक स्तर ने सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है, खासतौर पर छोटे बच्चों में।अब स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को भी पत्र जारी कर दिया गया है।यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर और GRAP-3 (Graded Response Action Plan) के तहत लागू पाबंदियों के बीच लिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल क्षेत्र में AQI (Air Quality Index) “गंभीर” श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में दर्द जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर खेलने या यात्रा करने से रोकें।