पानीपत में JJP नेता की माथे में गोली मारकर हत्या:पंचायत में हुई बहस; चचेरे भाई समेत 2 घायल; इनेलो छोड़कर जेजेपी में आए थे

पानीपत में शुक्रवार रात सवा 8 बजे जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने JJP नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई विनीत और एक अन्य व्यक्ति विनय पर भी फायरिंग की। ये दोनों घायल हैं, जबकि मिन्ना की मौत हो गई।रविंद्र मूल रूप से पानीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे और काफी समय से शहर के विकासनगर वाले इलाके में रह रहे थे। उन पर गोलियां चलाने वाले की पहचान रणबीर के रूप में हुई। रणबीर भी जागसी गांव का ही रहने वाला है और वह रविंद्र मिन्ना का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पूरी वारदात विकास नगर के रहने वाले राजबीर उर्फ राजू के पशुबाड़ा में हुई। घटना के समय राजू की पत्नी भैंस का दूध निकाल रही थी। इसी दौरान हमलावर आया था। राजू के पिता जिले सिंह ने बताया कि हमलावर रणबीर के घर पर वह करीब 10 वर्षों से दूध दे रहा है। घटना के समय भी वह दूध देने गया हुआ था। जब वह आया तो गली में भी 2 गोलियां चली थी। रविंद्र ने अपनी साली की शादी हमलावर रणबीर के साले से करवाई थी। इन दिनों में रविंद्र की साली और हमलावर के साले के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में विकास नगर में एक पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में भी रविंद्र और रणबीर के बीच गर्मागर्मी हो गई थी।

आरोपी ने रविंद्र के माथे पर मारी गोली पार्क अस्पताल के डॉ. अंकित ने बताया कि विनीत को एक गोली पेट में बायीं तरफ लगी। वहीं विनय को एक गोली कमर और दूसरी टांग में लगी। मृतक रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली लगी। तीनों को परिजन पार्क अस्पताल में लेकर आए थे। जिसके बाद चिकित्सकों ने रविंद्र मिन्ना को मृतक घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *