नेशनल हेराल्ड केस में बढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें, दर्ज हुई नई FIR

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने इस केस में उनके खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कुल 6 अन्य लोगों के नाम भी शामिल बताए गए हैं।मामला नेशनल हेराल्ड अखबार की मूल कंपनी ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL)’ से जुड़ा हुआ है।

आरोप है कि इस कंपनी की संपत्तियों को कथित तौर पर धोखाधड़ी के ज़रिए हासिल करने और आपराधिक साजिश रचने की कोशिश की गई।दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस केस में आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं के तहत जांच की जा रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से छानबीन कर चुका है।बताया जा रहा है कि इस ताज़ा एफआईआर के बाद जांच एजेंसियां एक बार फिर केस से जुड़े दस्तावेजों और लेन-देन की पड़ताल तेज कर सकती हैं। फिलहाल, मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।देश की राजनीति में इस घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज हो गई है, और आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासी बयानबाज़ी और कानूनी प्रक्रिया और बढ़ सकती है।