दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब है, और GRAP-3 लागू किया गया है।
नई दिल्ली, 17 नवम्बर — राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर आज बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के ‘Severe’ स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने GRAP-3 (Graded Response Action Plan-Stage 3) तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।GRAP-3 लागू होने के साथ ही निर्माण-ध्वंस कार्यों पर रोक, इंडस्ट्री पर निगरानी, और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में कणों की मात्रा लगातार बढ़ने से आने वाले दिनों में भी राहत की संभावना कम दिखाई दे रही है।सरकारी एजेंसियों ने लोगों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

