किसान के बेटे ने शरद पवार को लिखा भावनात्मक पत्र — “मेरे अकेलेपन को समझिए, मेरे लिए दुल्हन ढूंढ दीजिए”

महाराष्ट्र के अकोला ज़िले से एक अनोखा और भावनात्मक मामला सामने आया है। यहाँ एक किसान के 34 वर्षीय बेटे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार को एक भावनाओं से भरा पत्र लिखा है। इस पत्र में युवक ने अपने अकेलेपन को समझने और उसके लिए दुल्हन ढूंढने की अपील की है।पत्र में युवक ने लिखा —> “मेरे अकेलेपन को समझिए और मेरे लिए जीवनसाथी ढूंढने में मेरी मदद करें। मैं मेहनती और अच्छा पति बनूंगा।”युवक ने आगे कहा कि उसकी खराब आर्थिक स्थिति और खेती-बाड़ी की कठिनाइयों की वजह से अब तक उसकी शादी नहीं हो पाई है। उसने उम्मीद जताई कि अगर शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता उसकी मदद करेंगे, तो उसका जीवन भी बदल सकता है।पत्र में युवक ने यह भी लिखा कि वह अपने माता-पिता की सेवा करता है और घर-जमाई बनने के लिए भी तैयार है, बशर्ते कोई अच्छा जीवनसाथी मिल जाए।

यह अनोखा पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे भावनात्मक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे हास्य के रूप में ले रहे हैं।