काजोल का बयान बना चर्चा का विषय: “शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए” कहने पर सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह शो “टू मच इंफो विद काजोल एंड ट्विंकल” में नज़र आईं, जहाँ उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।शो के दौरान काजोल ने कहा कि “शादी की भी एक एक्सपायरी डेट होनी चाहिए”, यानी हर शादी को एक तय समय तक चलना चाहिए और अगर रिश्ता ठीक न हो तो उसे खत्म कर देना चाहिए।उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने मिश्रित प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ लोग काजोल की स्पष्ट और आधुनिक सोच की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूज़र्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा – “काजोल बिल्कुल ठीक कह रही हैं, जब रिश्ता ज़बरदस्ती का हो जाए तो खत्म कर देना चाहिए।”वहीं, एक अन्य यूज़र ने व्यंग्य में लिखा – “अगर शादी की एक्सपायरी डेट होती, तो हर कोई अपनी मर्ज़ी से रिश्ते तोड़ता रहता।”हालांकि काजोल ने अपने बयान पर सफाई नहीं दी है, लेकिन उनके इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है — ‘क्या शादी वाकई हमेशा के लिए होती है या एक तय वक्त तक?’